Breaking News

बहू को कमरे में किया बंद अंदर से वो चीखती रही, बाहर सब हंसते रहे

 

कानपुर: दहेज उत्पीड़न के आपने अभी तक कई तरह के मामले सुने और देखे होंगे, लेकिन यूपी के कानपुर से दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसको जानकर आपका खून खौल उठेगा। यहां पति और उसके परिजनों ने दहेज के लिए विवाहिता को पहले कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद नाली के रास्ते कमरे में कोबरा सांप छोड़ दिया। सांप ने विवाहिता को डंस लिया। महिला जितना चीखती और चिल्लाती, उतना ससुरालीजन हंसते। सूचना मिलते आनन-फानन में बहन पहुंची और विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां विवाहिता का इलाज चल रहा है। चमनगंज निवासी रिजवाना ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि 19 मार्च 2021 को उनकी बहन रेशम का निकाह कर्नलगंज के रहने वाले शहनवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर पति और उसके परिजन बहन को दहेज के लिए परेशान करने लगे। कमरा बनवाने के लिए पिता ने किसी तरह से डेढ़ लाख रुपये।

इसके बाद उनका पेट नहीं भरा और फिर पांच लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर 18 सिंतबर को पति, सास, ससुर ने बहन को एक कमरे में बंद कर दिया, जोकि कई वर्षों से बंद था। इसके बाद उन्होंने कमरे में सांप छोड़ दिया। देर रात सांप ने बहन को काट लिया। यही नहीं ससुरालीजन सांप के काटने पर हंसते रहे। बहन ने फोन करके घटना की जानकारी दी। बहन की जानकारी देने पर तुरंत उसके घर पहुंची और बड़ी मुश्किल से अपनी बहन को मुक्त कराया। गंभीर हालत में उसको कानपुर के हैलट अस्पताल में लेकर आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, जेठ और ननदों के खिलाफ गैर इरातन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

About NW-Editor

Check Also

तीन मंजिला घर पर 7 दिन तक बाथरूम में सड़ता रहा भाई का शव: बदबू आने से खोला खौफनाक राज

उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के नजीराबाद इलाके के जवाहर नगर में एक दुखद घटना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *