दिल्ली के दल्लुपुरा के सर्वोदय कन्या विद्यालय की शिक्षिका अन्विता शर्मा की 16 मार्च को आत्महत्या के मामले में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। अन्विता ने पिता को मोबाइल पर इसका मैसेज भेजा था। इसमें उन्होंने पति गौरव कौशिक के बारे में लिखा है, इस आदमी ने मेरी नौकरी से शादी की थी, मुझसे नहीं। अन्विता वसुंधरा के सेक्टर एक में अपनी ससुराल में रहती थीं। उनका शव फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट के आधार पर गौरव और उसके पिता सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेजा गया। सास मंजू शर्मा की तलाश की जा रही है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सास की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला था। यह अब उनके पिता ने दिया है। इसे भी जांच में शामिल कर लिया गया है। इसमें अन्विता ने लिखा है कि उनके बेटे गौरवित को अपने पास रखें। उसे उसके पिता की तरह न बनने दें। अपने उत्पीड़न के बारे में अन्विता ने लिखा है, मेरे पति के लिए मैंने अपनी तरफ से सब किया, लेकिन हमेशा मुझ में कमी रही। हर लड़ाई में मुझ पर ही इल्जाम आता है। पूरा घर ताने मारने में कसर नहीं छोड़ता। सुसाइड नोट की आखिरी लाइन में अन्विता ने लिखा कि खाना बना दिया है गौरव कौशिक खा लेना।
पति के बारे में लिखा है, कोई व्यक्ति दो चेहरों को लेकर कैसे रह सकता है। समाज में जिन बातों को लेकर अच्छा बनना, घर में उन्हीं बातों को लेकर ताने कसना कि जितना तेरा खानदान कमाता है, उतना मैं अकेला कमाता हूं। इस आदमी ने मेरी नौकरी से शादी की थी मुझसे नहीं। मम्मी-पापा मेरे बच्चे का ख्याल रखना, सभी दोस्तों और परिचितों से माफी। वसुंधरा सेक्टर एक निवासी शिक्षिका अन्विता शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति डॉ. गौरव कौशिक और ससुर सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। अन्विता ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर रविवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
ऐसा करने से पहले उन्होंने अपने परिवार वालों को सुसाइड नोट भी भेजा था। इसमें पति, ससुर और सास को दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक तौर पर उत्पीड़न करने का आरोपी बताया था। पुलिस ने अन्विता के पिता मोदी नगर के कृष्णपुरा निवासी अनिल शर्मा की तहरीर पर तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनिल शर्मा ने बेटी की मौत के बाद पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि अन्विता दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षिका थी। उसकी शादी उन्होंने 18 दिसंबर 2019 को सेक्टर एक निवासी गौरव कौशिक से की थी जो की एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है। शादी में उन्होंने 26 लाख रुपये खर्च करने के बाद बेटी के ससुर व पति की मांग पर एक कार भी दी थी।
आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल वाले बेटी से अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। हालात यह हो गए थे कि उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न भी शुरू कर दिया था। यहां तक कि बेटी की चेक बुक, डेबिट कार्ड तक अपने पास रखते थे। अनिल शर्मा ने आरोप लगाया कि दहेज उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी अन्विता ने रविवार को फंदे से लटककर जान दे दी। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पति गौरव कौशिक और ससुर सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच तेजी से चल रही है, जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।