Breaking News

“बंटवारे के गुनहगारों का अंत: किसी का हुआ कत्ल, किसी का परिवार समेत हुआ चिथड़ों में सफाया”

15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 14 अगस्त 1947 की रात भारत के दो टुकड़े कर पाकिस्तान का जन्म हुआ था। भारत का बंटवारा कराने में तो कई लोगों का हाथ था। हालांकि कुछ मुख्य़ किरदारों में मोहम्मद अली जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah), रहमत अली (Rahmat Ali), लियाकत अली (Liaquat Ali Khan) और लॉर्ड माउंटबेटन (Louis Mountbatten) का नाम शामिल है। मोहम्मद अली जिन्ना ने अपने जिद के कारण भारत के दो टुकड़े करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत का बंटवारा करने वालों में मुख्य भूमिका निभाने वाले इन लोगों को मौत कैसे मिली।

सबसे पहले बात पाकिस्तान के नींव की करते हैं। आजादी से बहुत पहले ही देश के विभाजन का मसौदा तैयार हो गया था। 1940 में मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान का प्रस्ताव रखा था। सर सिरिल रेडक्लिफ ने बंटवारे की लकीर खींची थी।

‘मुस्लिम अगेंस्ट द मुस्लिम लीग क्रिटिक्स ऑफ द आइडिया ऑफ पाकिस्तान’ नाम की किताब में बताया गया है कि जिन्ना के पाकिस्तान से रहमत अली खुश नहीं थे। इंग्लैंड की सारी संपत्ति बेचकर वो 6 अप्रैल 1948 को पाकिस्तान आए और जिन्ना के खिलाफ ही बयान देने लगे। एक दिन रहमत ने जिन्ना को गद्दार कह दिया। इसके बाद उन्हें वापस इंग्लैंड जाने का फरमान सुना दिया गया। 3 फरवरी, 1949 को उनकी मौत हो गई, जिसके बाद उन्हें कैम्ब्रिज के न्यू मार्केट रोड स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया और इसके लिए भी चंदा जुटाना पड़ा था।

जिन्ना की मौत कैसे हुई आइये जानें? मोहम्मद अली जिन्ना बंटवारे के पहले से ही टीबी से ग्रस्त थे। बंटवारे के एक साल बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। डॉक्टरों ने जांच की तो निमोनिया की बीमारी पाई गई। क्वेटा में इलाज के बाद उनको कराची लाया गया, जहां से फिर एयरपोर्ट से उनको एंबुलेंस से ले जाया गया। एंबुलेंस 4 किलोमीटर चलने के बाद ही रुक गई। बताया गया कि पेट्रोल खत्म हो गया है। जिन्ना की हालत इतनी खराब थी कि उनके शरीर पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। घंटे भर बाद उनको गवर्नर हाउस लाया गया। 11 सितंबर 1948 को उनकी यहीं मौत हो गई।

लियाकत अली की मौत कैसे हुई? पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली 16 अक्टूबर 1951 को रावलपिंडी के ईस्ट इंडिया कंपनी गार्डन में मुस्लिम सिटी लीग की मीटिंग में पहुंचे थे। भाषण शुरू ही हुआ था कि पठानी सूट और पगड़ी बांधे युवक ने रिवॉल्वर से गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक अफगानिस्तान का रहने वाला सईद अकबर था।

लॉर्ड माउंटबेटन के नाव में ब्लास्ट में चिथड़े उड़ गए थे? लॉर्ड माउंटबेटन 27 अगस्त 1979 को परिवार के साथ आयरलैंड के काउंटी स्लिगो में छुट्टी बिताने गए थे। वहां एक नाव में उनके साथ उनकी बेटी-दामाद के अलावा बेटी की सास और बेटी के जुड़वां बच्चे निकोलस और टिमोथी मौजूद थे। उस दौरान अचानक नाव में ब्लास्ट हुआ और सबके चिथड़े उड़ गए। बताया जाता है कि उनकी हत्या के पीछे आयरिश रिपब्लिकन आर्मी का हाथ था, जो आयरलैंड में उनके ऑपरेशन से नाराज थी।

About NW-Editor

Check Also

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने बढ़ाई सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही 8वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *