मध्य प्रदेश के सीधी जिले से अंधविश्वास से जुड़ा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आदिवासी अंचल में एक व्यक्ति ने अपने भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात की वजह चौंकाने वाली है। आरोपी को शक था कि उसके छोटे भाई की पत्नी उसकी बेटी पर जादू टोना करती है। इस शक ने रिश्तों को खून से रंग दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बोदारी टोला निवासी रामकुमार यादव की 15 वर्षीय बेटी अक्सर बीमार रहती थी। बेटी की बीमारी के चलते पिता काफी दिनों से परेशान रहता था। ग्रामीण अंचल में फैली अंधविश्वास की धारणाओं ने का पिता के दिमाग में भी असर पड़ा। उसे शंका हुई कि किसी ने उनकी बेटी पर जादू-टोना कर दिया है।आरोपी को ऐसा शक अपने छोटे भाई शिवकुमार यादव की पत्नी बिट्टी यादव पर था।
इसके चलते वह खुन्नस पाले हुए था। वारदात वाले दिन भाई की पत्नी जंगल में बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ गई हुई थी। अकेले होने का फायदा उठाते हुए आरोपी घर से कुल्हाड़ी उठाकर जंगल की तरफ गया। वहां, महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी का वार इतना घातक था कि लहूलुहान महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।