जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक को शादीशुदा महिला से इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। महिला के पति और भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सिहोरा सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना मंगलवार शाम की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक का नाम रंजीत कुशवाहा है। वह पनागर का रहने वाला है। प्राइवेट नौकरी करने वाले रंजीत का तलाक होने के बाद कुछ महीने पहले जबलपुर के बेलबाग क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय युवती कोमल से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।
रंजीत ने कोमल को बताया कि उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके कारण उसने तलाक लेने का फैसला किया। वहीं, कोमल ने भी बताया कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं है, क्योंकि वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और जब भी रंजीत जबलपुर आता, तो वह कोमल से मिलता था।
खितौला थाना प्रभारी अर्चना सिंह जाट ने बताया कि एक सप्ताह पहले रंजीत और कोमल जयपुर घूमने गए थे। इस दौरान कोमल ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह अपने एक दोस्त के साथ जयपुर में है और उससे शादी करना चाहती है।
कोमल की मां ने यह जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद बेलबाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने रंजीत के परिवार से भी संपर्क किया, तो पता चला कि वह भी एक सप्ताह से घर नहीं लौटा है। उसके परिवार वालों ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में उसने खुद को जयपुर में होने की जानकारी दी थी।
मंगलवार शाम को जब रंजीत कुशवाहा कोमल के साथ खितौला रेलवे स्टेशन से बाहर निकला, तभी दो लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके सीने और पेट पर चार से पांच बार चाकू से वार किया और फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी खितौला थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अर्चना सिंह जाट मौके पर पहुंचीं और गंभीर रूप से घायल रंजीत को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भेजा। वहां से हालत नाजुक होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के समय कोमल भी रंजीत के साथ थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि रंजीत पर हमला करने वाले आरोपी कोमल के पति रोहित कैथवास और भाई आशू सिंह थे, जो बेलबाग क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस को जानकारी मिली कि रोहित और आशू को पता चल गया था कि कोमल और रंजीत जयपुर से लौट रहे हैं। कोमल ने अपनी मां को बताया था कि वह खितौला स्टेशन पर उतरने के बाद बस से जबलपुर आएगी। यह जानकारी रोहित और आशू को भी मिल गई थी, जिसके बाद उन्होंने पहले से घात लगाकर रंजीत पर हमला किया।
रंजीत पर प्राणघातक हमला करने वाले दोनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। खितौला पुलिस के साथ बेलबाग थाना पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, रंजीत की हालत नाजुक बनी हुई है।