बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर सदर में शुक्रवार देर रात कुछ उपद्रवियों ने एक घर को बाहर से बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग में जिंदा जलने से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह घर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता बिलाल हुसैन का है। पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 1 बजे की है। आग लगने से बिलाल की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिलाल हुसैन और उनकी दो अन्य बेटियां सलमा अख्तर (16) और सामिया अख्तर (14) गंभीर रूप से झुलस गए। बिलाल का इलाज लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि दोनों बेटियों को गंभीर हालत में ढाका भेजा गया है।

बच्चियों की हालत गंभीर, 50% जलीं: लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल के रेजिडेंशियल मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. अरूप पाल के मुताबिक दोनों लड़कियों का शरीर का लगभग 50-60% हिस्सा जल गया है। उनकी हालत गंभीर है। इसके चलते उन्हें ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में रेफर कर दिया गया।
बिलाल की मां ने घर में आग देखी: बिलाल के घर में लगी आग को उनकी मां हाजरा बेगम ने सबसे पहले देखा। उन्होंने बताया कि वह खाना खाने के बाद सो गई थीं। रात करीब 1 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे का टिन से बना घर जल रहा है। जब वह बाहर दौड़ीं तो पाया कि घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे। बाद में बिलाल ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने में सफलता पाई। उनकी पत्नी नाजमा भी चार महीने के बेटे और छह साल के बेटे के साथ बाहर निकल आईं। उन्होंने बताया कि तीनों बेटियां एक कमरे में सो रही थीं। दो बेटियों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन सबसे छोटी आयशा आग में झुलसकर मर गई। हाजरा बेगम का आरोप है कि बदमाशों ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाई, हालांकि वह किसी की पहचान नहीं कर सकीं।

हिंदू युवक को पीट-पीटकर मारा, फिर जलाया

इससे पहले गुरुवार देर रात ढाका के नजदीक मयमनसिंह शहर में 25 वर्षीय दीपु चंद्र दास को ईशनिंदा के आरोप लगाकर भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला था। पुलिस के मुताबिक भीड़ ने उस युवक के शव को नग्न करके पेड़ से लटका दिया और बाद में उसमें आग लगा दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मयमनसिंह मेडिकल कॉलेज भेजा है। सरकार ने शनिवार को X पर बयान जारी कर बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने इस मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनकी उम्र 19 से 46 साल के बीच है। ये गिरफ्तारियां अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर की गईं।
News Wani
