– समस्याओं का जल्द निस्तारण किए जाने की डीएम से मांग
नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कालोनी के निरीक्षण भवन में आयोजित हुई। जिसमें इन दिनों समितियों पर चल रही खाद किल्लत का मुद्दा उठाया गया। इसके अलावा किसानों ने अन्य मांगे भी रखीं। समस्याओं का जल्द निस्तारण किए जाने की डीएम से मांग की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने की। बैठक में किसानों ने बताया कि इस समय जनपद की सहकारी समितियों को पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। प्राइवेट दुकानों में यूरिया खाद के साथ जिंक सल्फर जबरदस्ती दी जा रही है। गांवों में बिजली नहीं मिल रही है। चार से पांच घंटे ही सप्लाई मिल पा रही है। नहरों में पानी न आने से किसान बेहद चिंतत हैं। ट्रांसफार्मर भी कई-कई स्थानों पर महीनों से फुंके हुए हैं। नये नलकूपों के कनेक्शन का सामान नहीं मिल पा रहा है। जबकि किसानों से एडवांस में लाखो रूपया जमा करवा लिया जाता है। बैठक के माध्यम से डीएम से मांग किया कि किसान हित में समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए। बैठक में प्रदीप सिंह चैहान, प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, दीपक गुप्ता, महेन्द्र सिंह भदौरिया, बब्लू सिंह गौतम, उमेश सिंह, सोनू सिंह, अजय सिंह, मो. आजम, पुत्तन द्विवेदी, राजू सिंह, अजय प्रजापति, संदीप सिंह, कैलाश यादव, शिवधेश मौर्या, सोनू सिंह गौतम, माता सिंह, बच्चा सिंह भी मौजूद रहे।
