पटना: बिहार के पटना में नेपाल की रहने वाली युवती से बस ड्राइवर ने हैवानियत की, वो भी दो दिन तक. आरोप है कि ड्राइवर ने युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया. फिर बस के अंदर दो दिन तक उसका रेप किया. बाद में वहां से भाग गया. पीड़िता ने रोते-बिलखते पुलिस को सारी कहानी बताई. FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी ड्राइवर दिल्ली का बताया जा रहा है. उसकी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया- नेपाली लड़की घर से नाराज होकर सबसे पहले सिलीगुड़ी आई. फिर वहां से वो पटना पहुंची थी. पटना में ही उसके साथ एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने उससे दो दिनों तक दरिंदगी की. अब वो फरार है. पीड़िता की उम्र 25 वर्ष के आस पास बताई जा रही है.पटना पुलिस की ओर आरोपी बस ड्राइवर के लेकर कुछ बताने से इंकार कर दिया. लेकिन सूत्रों का कहना है कि आरोपी ड्राइवर दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि नेपाल परिवार के लोगों से अनबन होने पर घर से भागकर सबसे पहले पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंची. वहां से ट्रेन पकड़कर दो दिन पहले पटना आई थी.
