“अकेली प्रेमिका ने बुलाया प्रेमी, फिर मिली उसकी लाश – युवती ने बताई चौंकाने वाली कहानी”
SaniyaFTP
September 13, 2025
उत्तरप्रदेश
54 Views
उत्तर प्रदेश के कासगंज ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में शुक्रवार की दोपहर युवक की लाश प्रेमिका के घर में मिली। सूचना पर सीओ सदर मय पुलिस बल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने परिजन से घटना के बारे में जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। युवक के परिजन ने युवती और उसके घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव रहमतपुर माफी निवासी लोकेंद्र (24) पुत्र रमेश बीएससी का छात्र था। वह शादी-विवाह में स्टेज सजाने का काम करता था। उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे लोकेंद्र को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने घर बुलाया। लोकेंद्र के भाई कुंवर प्रकाश का कहना है कि दोपहर करीब 12 बजे उसकी प्रेमिका ने फोन करके जानकारी दी कि लोकेंद्र ने उसके घर में फंदा लगा तक खुदकुशी कर ली है। जानकारी, पाकर तत्काल युवक के परिजन के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर आंचल चौहान ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। युवक के परिजन और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका मिला है। परिजन ने प्रेमिका समेत उसके घरवालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।