Breaking News

बदमाशों ने चाचा भतीजे को गोलियों से भूना

राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित बिहारी कॉलोनी में डबल मर्डर की बड़ी वारदात घटी थी. घर में घुसकर बदमाशों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों की पहचान आकाश शर्मा और ऋषभ शर्मा के रूप में हुई थी. हत्या की इस वारदात से सनसनी मच गई थी. पुलिस तभी से हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी थी. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस हत्या के इस मामले में बड़ा खुलासा किया. शहादरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सिर्फ 70 हजार रुपए के लिए हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे पहले से परिचित थे. शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस वारदात के बाद से हत्या की सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी थी. इसी बीच हमने एक आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी नाबालिग है. हिरासत में लेने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक आकाश और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. दोनों में आपसी रंजिश चल रही थी. आकाश को करीब 70 हजार रुपए आरोपी को वापस देना था. पैसे वापस नहीं करने की वजह से आरोपी आकाश से नाराज था.

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि आकाश पर करीब छह केस दर्ज थे. आरोपी पर भी पहले से मामले दर्ज हैं. आरोपी अपने साथियों के साथ दिवाली के दिन सिर्फ आकाश को मारने आया था, लेकिन आकाश के भतीजे ऋषभ ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इसलिए उसे भी गोली मार दी. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 15 दिनों से आकाश को मारने की प्लानिंग कर रहा था. आरोपी पर हत्या की कोशिश के मामले पहले से दर्ज हैं. अभी आगे की पूछताछ उससे की जा रही है. हत्या की यह वारदात शाहदरा के फर्श बाजार थाना क्षेत्र की बिहारी कॉलोनी में घटी थी. नाबालिग आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर दिवाली की रात आकाश की हत्या कर दी थी. आकाश को बचाने आए उसके भतीजे ऋषभ को भी गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ऋषभ की भी मौत हो गई थी. गोलीबारी की इस घटना में आकाश का 10 वर्षीय बेटा कृष शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. कृष का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मृतक आकाश की मां ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि सभी लोग घर में खुशी-खुशी दिवाली का त्योहार मना रहे थे. तभी रात करीब आठ बजे दो लोग स्कूटी से आए. वह घर के अंदर आए और उन्होंने आकाश के पैर छुए, तभी दूसरे शख्स ने गोली मारने को बोला. इसके बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से आकाश, ऋषभ और कृष लहुलुहान हो गए. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया. वहीं कृष का इलाज चल रहा है. मृतक आकाश की मां ने बताया कि वह आकाश और ऋषभ की हत्या करने वालों को पहचानती हैं. हमारा कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा है. इसी जमीनी विवाद में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी कई दिनों से उनके घर के आसपास ही घूम रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामले में एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

दिल्ली में डॉक्टर और वॉर्ड बॉय ने लूटी अल्ट्रासाउंड मशीन!

दिल्ली में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *