Breaking News

“तीन बच्चों की मां का युवती से इश्क, पति ने दोनों को साथ रखने की दी हामी—लेकिन रख दी एक अनोखी शर्त”

“मेरे पति मुझे सपाेर्ट नहीं करते, मैं अब अपनी महिला मित्र के साथ रहना चाहती हूं.” ये बात सहारनपुर की रहने वाली एक शादीशुदा मुस्लिम महिला ने कही है. हैरानी की बात है कि महिला के 3 बच्चे भी हैं. दावा है कि एक हिंदू युवती सहारनपुर पहुंचकर एक अन्य शादीशुदा महिला के रहने की जिद करने लगी. दोनों महिलाओं का कहना है कि वो एक दूसरे के साथ पति और पत्नी की तरह रहना चाहते हैं. उधर मुस्लिम महिला के पति का कहना है कि वो दोनों काे साथ रखने को तैयार है. हालांकि,  युवती की मां का कहना है कि मेरी बेटी की मानसिक स्थिति खराब है. दूसरे पक्ष के लोगों ने उसका ब्रेनवॉश किया है. अब मामला सामने आते ही घर परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है. फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती ने अपने परिजनों के साथ जाने से इनकर दिया है.

About NW-Editor

Check Also

लव मैरिज के बाद खौफ में जिंदगी: सहारनपुर के रोहित-नैना ने SSP से मांगी सुरक्षा, गंभीर खतरे का जताया डर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लव मैरिज करने वाला एक नवविवाहित जोड़ा डर के माहौल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *