मेहंदी की रात दुल्हन झूम कर नाची. अगले दिन हल्दी की रस्म हुई. उसी दिन दूल्हे राजा ने आना था. दुल्हनिया खुशी से फूली नहीं समा रही थी. 300 बारातियों के लिए खाना तैयार करके रखा गया. लेकिन न तो बारात आई और न ही दूल्हा. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के घर फोन किया. जवाब मिला- हम बारात नहीं ला रहे. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को फोन किया. दूल्हा बोला- मेरा काम तो हो गया है. अब ना लाऊंगा तेरे यहां बारात.
यह सुनते ही दुल्हन के होश फाख्ता हो गए. आंखों से आंसू बहने लगे. उधर, दूल्हा पक्ष ने फिर फोन नहीं उठाया. घर आए बाकी के मेहमान भी वापस लौट गए. फिर दुल्हन ने थाने जाकर तहरीर दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह मामला है मध्य प्रदेश के छतरपुर का. यहां रामटोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती एसपी ऑफिस छतरपुर पहुंची. उसने आरोप लगाते हुए शिकायत की.