Breaking News

मंडप सजा था, सपने भी… पर दूल्हे की एक कॉल ने तोड़ दिए सारे अरमान!

 

मेहंदी की रात दुल्हन झूम कर नाची. अगले दिन हल्दी की रस्म हुई. उसी दिन दूल्हे राजा ने आना था. दुल्हनिया खुशी से फूली नहीं समा रही थी. 300 बारातियों के लिए खाना तैयार करके रखा गया. लेकिन न तो बारात आई और न ही दूल्हा. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के घर फोन किया. जवाब मिला- हम बारात नहीं ला रहे. इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को फोन किया. दूल्हा बोला- मेरा काम तो हो गया है. अब ना लाऊंगा तेरे यहां बारात.

यह सुनते ही दुल्हन के होश फाख्ता हो गए. आंखों से आंसू बहने लगे. उधर, दूल्हा पक्ष ने फिर फोन नहीं उठाया. घर आए बाकी के मेहमान भी वापस लौट गए. फिर दुल्हन ने थाने जाकर तहरीर दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यह मामला है मध्य प्रदेश के छतरपुर का. यहां रामटोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती एसपी ऑफिस छतरपुर पहुंची. उसने आरोप लगाते हुए शिकायत की.

पीड़िता बोली- मेरा भरत अहिरवार (निवासी झिरियाझोर थाना भगवा) से पिछले 6 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बात शादी तक पहुंच गई थी. 15 मई 2025 को शादी होना तय हुआ था. मेरे परिवार ने बारात की पूरी तैयारी कर रखी थी और दूल्हे और बारात का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बारात नहीं आई.’

पीड़ित दुल्हन का कहना है- जब देर रात तक बारात नहीं आई तो उसने दूल्हे भरत अहिरवार को कॉल किया. जब बात हुई तो भरत ने साफ कह दिया अब मेरा काम हो गया है बारात नहीं आएगी. युवक किस काम की बात कर रहा था, उसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है. दुल्हन का आरोप है कि जब भगवा थाने में मामले की शिकायत करने पहंची तो पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. इसके बाद उसने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *