बिना शादी के पहुंची ‘बारात’! 50 गाड़ियों के काफिले ने मचाई सनसनी!

सतना: मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। बारातियों के भेष में पहुंची टीम ने 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे। हुंडी कारोबार, रिसॉर्ट, फ्लोर मिल, सिविल कॉन्ट्रैक्ट और लोहा-लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोगों पर यह कार्रवाई हुई। 50 से ज्यादा गाड़ियों में आयी टीम ने सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू की। इस घटना से पूरे संभाग में हड़कंप मच गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी बताई जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह सतना शहर में धावा बोला। बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। ख़ास बात यह है कि अधिकारी बारातियों के भेष में पहुंचे थे।

इससे किसी को शक नहीं हुआ। लगभग 50 गाड़ियों का काफिला देखकर लोग हैरान रह गए। लेकिन जब छापेमारी शुरू हुई तो सब समझ गए कि मामला क्या है। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। छापेमारी जिन कारोबारियों के यहां हुई, उनमें प्रमुख हैं: रामा ग्रुप के रामकुमार और सुरेश कुमार गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रैक्टर अतुल मल्होत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता और हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ़ रामू। आयकर विभाग को इनके यहां टैक्स चोरी की आशंका है। इसलिए उनके ठिकानों पर दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की जांच की जा रही है। सबसे दिलचस्प वाकया हुंडी कारोबारी और रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल के यहां हुआ। जब आयकर विभाग की टीम उनके गोशाला चौक स्थित घर पहुंची तो उन्होंने डर के मारे दरवाज़ा बंद कर लिया। लेकिन अधिकारी कहां मानने वाले थे। वे सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

About NW-Editor

Check Also

एमपी में कांग्रेस का मंच धड़ाम, प्रदेशाध्यक्ष समेत कई नेता घायल!

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *