गुरुग्राम. दो घंटे में लौटती हूं. लेकिन अब युवती कभी नहीं लौटेगी. क्योंकि प्रेमी ने उसे मारकर लाश को मिट्टी के ढेर के नीचे दबा दिया था. पुलिस ने ब्लांइड मर्डर को सुलझा लिया है. मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है. यहां पर पुलिस ने 32 साल की युवती के हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, असम की रहने वाली मुस्लिम युवती जायदा खान को उसके ही 26 साल के हिंदू प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. युवती का लाश 11 दिन बाद पुलिस ने बरामद की है. आरोपी संजय 26-27 नवंबर की रात को युवती जायदा खान को सुशांत लोक में अपने कमरे पर ले गया था. इस दौरान दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में जायदा और संजय के बीच में विवाद हो गया. जब युवती वापस घर जाने लगी तो हुआ झगड़ा गुस्साया संजय उसे सेक्टर-29 पावर ग्रिड के पास सुनसान जगह ले गया और फिर वहाँ गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव पर मिट्टी डालकर भाग गया.
जायदा ने आखिरी बार अपनी सहेली को फोन पर कहा था कि “मैं अपने दोस्त के साथ जा रही हूँ… 2 घंटे में आ जाऊँगी.” उसके बाद फोन बंद… और फिर 11 दिन तक कोई सुराग नहीं! 8 दिसंबर को पावर ग्रिड के पास मिट्टी के ढेर में जाबेदा का शव मिला. फिर पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी संजय को दबोच लिया. पूछताछ में संजय ने सारा जुर्म कबूला है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 1 दिसंबर को सेक्टर-17/18 पुलिस थाने में महिला ने शिकायत दी थी. सहेली ने बताया था कि 27 नवंबर को रात 12 बजे के करीब दोस्त जाबेदा खांन ने कहा था कि वह अपने दोस्त के साथ जा रही है और करीब 02 घंटे में वापस आ जाएगी. हालांकि, बाद में फोन बंद आया. बाद में 08 दिसंबर को पुलिस टीम को पावरग्रिड बिल्डिंग सेक्टर-29, गुरुग्राम में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी को संजय (26) निवासी गांव कल्याणपुर, जिला कोटपुतली (राजस्थान) को गिरफ्तार किया. आरोपी गुरुग्राम में एसी रिपेयर करने का काम करता है औऱ अपने ताऊ के साथ सुशांत लोक में ही रहता था. महिला जायदा खान इसकी महिला मित्र थी. आऱोपी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
News Wani
