Breaking News

“मां के अंतिम संस्कार से लौट रहा था बेटा, रास्ते में मौत ने फिर छीन लिया सहारा”

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.ग्राम अरईबंद की एक महिला इंद्राबाई बंजारे की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए तखतपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में आए अचानक हादसे ने व्यवस्था को पलटकर रख दिया. बाइक से गिरने के कारण चोट लगने से महिला की मृत्यु हो गई. यह खबर खुद अपने आप में दुखद थी,लेकिन इसी घटना के कुछ ही घंटों बाद दूसरा बड़ा हादसा हो गया जिसने पूरे गांव पर दुख का पहाड़ तोड़ दिया.

इंद्राबाई की मौत की खबर सुनते ही उनका बेटा संत बंजारे अपने मित्र जितेंद्र बंजारे के साथ तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था,मां के निधन से टूट चुके दोनों युवक वापस गांव लौट रहे थे, ताकि परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे सकें. लेकिन किस्मत को शायद यही मंजूर था,ग्राम खपरी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई.टक्कर इतनी भीषण थी कि संत और जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गांव में पसरा मातम 

लगातार दो हादसों में एक ही दिन तीन मौतें होने से गांव में मातम का माहौल है. मां,उसका बेटा और बेटे का दोस्त,तीनों की अर्थियां एक साथ उठने की खबर ने पूरे क्षेत्र को दुख से भर दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,जहां सुबह तक परिवार मां के इलाज की चिंता कर रहा था, वहीं शाम तक घर के तीन सदस्य अंत्येष्टि के लिए तैयार किए जा रहे हैं.

गांववालों के अनुसार,संत बंजारे अपनी मां का बेहद ख्याल रखते थे और जितेंद्र उनका सबसे करीबी साथी था.दोनों युवक गांव में मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे.ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत ने हर किसी को अंदर तक हिला दिया है. लोग इसे किस्मत का क्रूर खेल बताते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

स्थानीय पुलिस ने दोनों हादसों का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर नियंत्रित कार्रवाई की मांग की है,ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.एक ही घर से निकली तीन अर्थियों ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है.

About NW-Editor

Check Also

“अवैध धान तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: प्रदेश में 1.52 लाख क्विंटल धान ज़ब्त”

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ होने के पूर्व से ही प्रदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *