– गौशाला का अब तक पूरा नहीं हो सका निर्माण
– खड़ी फसल को चट करते गोवंश।
विजयीपुर, फतेहपुर। क्षेत्र के रायपुर भसरौल क्षेत्र में बीते एक साल से अर्ध निर्मित पड़ी गौशाला का निर्माण पूरा न होने से अन्ना मवेशी क्षेत्र में खड़ी बजरा, तिल, अरहर, ज्वार, धान की फसलों को चट कर रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं।
पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव में लगभग एक करोड़ की लागत से स्थाई वृहद गौशाला का निर्माण हो रहा है जो बीते एक साल से अधूरा पड़ा है। गौशाला का निर्माण पूरा न होने से क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में अन्ना गोवंश घूम रहे हैं जो किसानों की तैयार खड़ी फसल बाजरा, ज्वार, तिल, अरहर, धान को चट कर रहे हैं। किसान रतजगा करने को मजबूर हैं। खेतों में बल्लियों के सहारे रस्सी व कटीली तार लगा कर फसल बचाने का प्रयास कर रहे हैं फिर भी फसल बचाना मुश्किल पड़ रहा है। विभागीय जेई पुष्पराज सिंह ने बताया कि रायपुर भसरौल गौशाला में तेजी से काम शुरू है। एक महीने बाद तैयार हो जाएगी। इसके बाद किसानों को राहत मिलेगी।
