Breaking News

पठन पाठन का उपयुक्त वातावरण शैक्षिक गुणवत्ता के लिए अहम-राजेश

– महिला महाविद्यालय में नवांगतुक प्राचार्य ने पदभार ग्रहण कर गिनाई प्राथमिकताएं
– पत्रकारों से बातचीत करते नवांगतुक प्राचार्य डा0 राजेश कुमार यादव।
फतेहपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवांगतुक प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया एवं महाविद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाये जाने एव पठान पाठन में आने वाली समस्याओं को शासन के ज़रिए वरीयता के आधार पर हल करवाये जाने समेत अपनी अन्य प्राथमिकताओ को गिनाया।
पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने महाविद्यालय स्थित अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं के लिए सरकार द्वारा बेहतर शिक्षा के लिये संसाधन उपलब्ध कराए गए है। छात्राओं के पठन पाठन में आने वाली बाधाओं को शासन व जिला प्रशासन के जरिये दूर कराये जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के संपर्क मार्ग पर लोगों के द्वारा अपने-अपने वाहनों को अवैध रूप से पार्क किया जा रहा है जिससे महाविद्यालय आने जाने वाली छात्राओं का मार्ग अवरुद्ध होता है। उन्होंने मुख्य सड़क से महाविद्यालय तक आने वाले संपर्क मार्ग पर नगर पालिका परिषद द्वारा महाविद्यालय के नाम का बोर्ड लगाए जाने की मांग किया। बताया कि इस सम्बंध में जिले के ज़िम्मेदार अफसरों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगे। प्रदेश सरकार द्वारा प्राचार्य डॉ. गुलशन सक्सेना के स्थानांतरण के उपरांत डॉ. राजेश कुमार यादव को महिला महाविद्यालय का प्राचार्य नियुक्त किया है। मूलरूप से जनपद रायबरेली निवासी डॉ. यादव अभी तक राजकीय महाविद्यालय पलिया कला जनपद जनपद लखीमपुर खीरी में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पुस्तकालय, ई-लाइब्रेरी, एनसीसी, एनएसएस, रेंजर्स, स्मार्ट क्लासेज, क्रीड़ा मैदान सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। सभी शिक्षक लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित हैं एवं अपने-अपने विषय में पारंगत हैं। महाविद्यालय में छात्राओं का चहुमुंखी विकास होगा। बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू है छात्राओं के लिए सीटें उपलब्ध है। छात्राओं से तय सीटों पर एडमिशन लेने का आह्वान किया।

About NW-Editor

Check Also

किसान हुंकार महापंचायत को लेकर भाकियू ने बनाई रणनीति

– जनपद से बड़ी संख्या में शामिल होंगे किसान युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज व मध्यांचल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *