उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरायं अकिल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म होने के बाद हड़कंप मच गया. अभी तक परिजन इसको एक बीमारी समझ रहे थे कि बेटी को ट्यूमर की बीमारी है. लेकिन जब जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए. वहीं जब बेटी ने बच्चे को जन्म दिया तो हड़कंप मच गया.
परिजनों ने अपनी बेटी से जब सख्ती से पूछताछ की तो किशोरी ने पूरी बात बताई. बेटी की बात सुनकर परिजन सदमे में आ गए. दरअसल, किशोरी के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद होने के बाद ये मामला पुलिस के पास पहुंच गया, जहां समझौते का दबाव बनाया गया लेकिन किशोरी के परिजन नहीं माने और वो चौकी से सराय आकिल थाना पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे, पुलिस को लिखित तहरीर भी दी. हालांकि, अभी तक सराय आकिल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है.
News Wani
