Breaking News

”किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म, परिवार को लगा था ट्यूमर: सुनकर परिवार वाले रह गए हैरान”

 

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सरायं अकिल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म होने के बाद हड़कंप मच गया. अभी तक परिजन इसको एक बीमारी समझ रहे थे कि बेटी को ट्यूमर की बीमारी है. लेकिन जब जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए. वहीं जब बेटी ने बच्चे को जन्म दिया तो हड़कंप मच गया.

 

 

परिजनों ने अपनी बेटी से जब सख्ती से पूछताछ की तो किशोरी ने पूरी बात बताई. बेटी की बात सुनकर परिजन सदमे में आ गए. दरअसल, किशोरी के साथ उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया था. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद होने के बाद ये मामला पुलिस के पास पहुंच गया, जहां समझौते का दबाव बनाया गया लेकिन किशोरी के परिजन नहीं माने और वो चौकी से सराय आकिल थाना पहुंचकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग करने लगे, पुलिस को लिखित तहरीर भी दी. हालांकि, अभी तक सराय आकिल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है.

सराय आकिल कोतवाली पहुंचे पीड़ित पिता की शिकायत सुनकर सब दंग रह गए. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ उसके चचेरे भाई के बेटे ने दुष्कर्म किया. मामला संज्ञान में तब आया, जब बेटी के पेट में रात को दर्द होने से से चीख-पुकार मच गई. बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, घर के सभी सदस्य ट्यूमर समझ रहे और उसके इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाने की बात कर रहे थे.

पूछताछ में मालूम हुआ कि पीड़िता के चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. किशोरी ने बताया कि वह उसके साथ एक दो बार नहीं, बल्कि कई बाद दुष्कर्म कर चुका है. जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने आरोपी युवक के परिजनों से की, तो वह बेटी सहित पूरे परिवार पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. घटना की शिकायत जब चौकी कनैली पुलिस में की गई, तो वहां सुलह समझौता किया जाने लगा. थानाध्यक्ष सरायं अकिल आशुतोष सिंह ने पीड़ित पिता की शिकायत पर संजीदगी दिखाते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी सामने आई है. थाना अध्यक्ष सराय अकिल से बातचीत की गई है. उन्होंने बताया है कि पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

About SaniyaFTP

Check Also

”नशामुक्ति केंद्र बना मौत का अड्डा: हाथ-पैर बंधे मिले युवक का शव, परिवार ने उठाए हत्या के आरोप, जानें पूरा मामला”

  उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर स्थित नया सवेरा नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *