Breaking News

पीड़ित महिलाओं ने डीएम-एसपी को दिया शिकायती पत्र

– दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की लगाई गुहार
– डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़ी पीड़ित महिलाएं।
फतेहपुर। बिंदकी थाना क्षेत्र में तीन पीड़ित महिला संगोत्री पत्नी संजय बाल्मीकि, शर्मीला पत्नी रामराज बाल्मीकि व अनीता देवी पत्नी कैलाश बाल्मीकि निवासी ग्राम सैमसी पोस्ट खजुहा ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के कुछ दबंग व्यक्ति शनिवार रात्रि करीब दस बजे शराब के नशे में धुत होकर पीड़ित के घर के सामने पड़ोसी व उनके रिश्तेदार शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे। पीड़ितों ने मना किया तो उन्हें भी गाली गलौज करने लगे। उन लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट की। जिससे पीड़ित को अंदरूनी चोटें आईं हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने उक्त मामले की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची किन्तु झगड़ा शांत कराकर वापस चली गई। इसके बाद दबंगांे ने पड़ोसी धर्मेंद्र पुत्र चुना, मुन्ना पुत्र मग्नू, राज किशोर पुत्र माना, सरवन पुत्र मग्नू, मिलन पुत्र छुन्ना व उनके बहनोई संदीप, कुलदीप पुत्रगण रमेश निवासी गंधर्पी, धर्मेंद्र पुत्र छुन्ना, रमेश पुत्र छुन्ना, गोविंद पुत्र छुन्ना, शनि पुत्र सरवन तथा उनकी घर की औरतों से पथराव कर दिया। लाठी डंडों से मारपीट की गई जिससे कि पीड़ित का देवर रामराज पुत्र प्यारेलाल, शिवम पुत्र कैलाश घायल हो गए। जिनको पीड़ित कोतवाली लेकर आई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दोनों को गंभीर चोटे आई हैं जिनका इलाज आज भी मुख्यालय के जिला अस्पताल में चल रहा है। उक्त लोग दबंग एवं प्रभावशाली हैं। इनसे पीड़ितो व पीड़ितो के परिवारजानो को जान माल का खतरा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से दबंगों से पीड़ित व पीड़ितों के परिवारजनों की जान माल की रक्षा की करने व कानूनी व दण्डनात्मक कार्यवाही की जाने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जांच कर उपरोक्त दबंगों के खिलाफ कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *