राजस्थान के उदयपुर में 23 दिन पहले आयड़ नदी में डूबे युवक की लाश मिली. वो भी पानी के पास पलंग से फंसी हुई. युवक का शव पूरी तरह से गल चुका था. उसके शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
पुलिस ने बताया- आयड़ नदी में 23 दिन पहले बहे सेक्टर-3 निवासी 35 वर्षीय रवि खोखर का शव सोमवार को मिला. जहां वो डूबा था, उस जगह से 8 किमी दूर नदी में ही एक लोहे के पलंग में फंसा हुआ था. लगातार पानी में रहने से शव गल कर क्षत-विक्षत हो चुका था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.