“23 दिन पहले डूबा था युवक: अब नदी किनारे पलंग में फंसा मिला सड़ा-गला शव, देख सभी दंग”

राजस्थान के उदयपुर में 23 दिन पहले आयड़ नदी में डूबे युवक की लाश मिली. वो भी पानी के पास पलंग से फंसी हुई. युवक का शव पूरी तरह से गल चुका था. उसके शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.

पुलिस ने बताया- आयड़ नदी में 23 दिन पहले बहे सेक्टर-3 निवासी 35 वर्षीय रवि खोखर का शव सोमवार को मिला. जहां वो डूबा था, उस जगह से 8 किमी दूर नदी में ही एक लोहे के पलंग में फंसा हुआ था. लगातार पानी में रहने से शव गल कर क्षत-विक्षत हो चुका था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के मुताबिक, रवि 6 सितंबर को एफसीआई पुलिया के पास आयड़ नदी में बह गया था. सिविल डिफेंस ने 7 से 12 सितंबर तक सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके बाद भी शव नहीं मिला तो तलाश बंद कर दी. मगर रवि के परिजन नहीं माने. उन्होंने पिछले सप्ताह एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर वापस सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की.

दोबारा शुरू हुई तलाश

इस पर 27 सितंबर को सिविल डिफेंस की टीम ने तलाश शुरू की. सोमवार को सुबह 10 बजे टीम कानपुर खेड़ा पुलिया के पास श्मशान घाट के यहां पहुंची. यहां नदी के बीच एक लोहे के पलंग पर शव पड़ा था. हाथ और पैर पलंग में फंसे हुए थे. शव को बाहर निकालने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

संजय की बच गई जान

पुलिस ने बताया- 6 सितंबर को सुबह रवि दोस्त संजय के साथ मछली पकड़ने एफसीआई पुलिया के पास आयड़ नदी में उतरे थे. तभी नदी में बहाव तेज होने से बह गए. संजय चट्टान के एक हिस्से को पकड़ कर लेटा रहा. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से शाम तक उसे बचाने का प्रयास करती रही. शाम 5 बजे सेना के जवानों ने बचाव कार्य शुरू किया और 6:51 बजे संजय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था.

About SaniyaFTP

Check Also

सीकर में दिल दहला देने वाली वारदात: मां ने 4 बच्चों संग जहर खाकर दी जान, फ्लैट में सड़ी मिली लाशें; बदबू रोकने को पुलिस ने छिड़का इत्र

सीकर में एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। मां ने 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *