– पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की जांच-पड़ताल
– घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस।
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के घनी आबादी नई बस्ती अरबपुर में गुरूवार की रात चोरों ने एक मकान में घुसकर नकदी व जेवरात पार कर दिए। जब गृहस्वामी की सुबह नींद खुली तो बिखरा सामान देखकर उसके होश उड़ गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों को जल्द हिरासत में लेने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार शहर के नई बस्ती अरबपुर मुहल्ला निवासी शमशाद खान पुत्र स्व0 अच्छे खान व उनकी पत्नी गुरूवार की रात खाना खाकर सो गए। अगले दिन सुबह जब आंख खुली तो किचन व पीछे के कमरे का ताला टूटा देख व सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। चोरी की सूचना पर सभासद मो0 आफताब भी मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से चोरी के बाबत जांच-पड़ताल की। पीड़ित शमशाद ने बताया कि चोरों ने 85 हजार रूपए नगद के अलावा पंद्रह ग्राम सोने के जेवरात व दो सौ ग्राम चांदी की पायल पार कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
