-बीसलपुर बांगर गांव में ज़मीन विवाद को लेकर बढ़ा तनाव, 12 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर
नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के बीसलपुर बांगर गांव में मंगलवार दोपहर उस वक्त हंगामा मच गया जब गांव के ही कुछ लोगों ने चल रही राजस्व पैमाइश के दौरान हमला कर दिया। गाटा संख्या 565 की राजस्व कर्मियों द्वारा हो रही पैमाइश के बीच गांव निवासी हिमांशू दीक्षित व उनके परिवार को कुछ युवकों ने गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर मामला उग्र हो गया।
आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नाजायज असलहों से हिमांशू दीक्षित और उनके परिजनों को धमकाया तथा लाठी-डंडों से मारपीट की। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित हिमांशू दीक्षित ने थाने में तहरीर दी, जिसमें 12 नामजद तथा करीब 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर भय का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।