फतेहपुर। शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय आय-योग्यता आधारित परीक्षा (2025-26) से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आगामी 9 नवम्बर को प्रस्तावित परीक्षा की प्रक्रिया, प्रश्नपत्र प्रारूप एवं विषयवार तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मनोविज्ञान शाला, प्रयागराज से आई संदर्भदाता मीनाक्षी श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को परीक्षा से पहले मानसिक संतुलन बनाए रखने, समय प्रबंधन तथा आत्मविश्वास बढ़ाने के उपयोगी सुझाव दिए। विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार पाण्डेय, रामभवन चैधरी, डॉ. ओम प्रकाश, सोहनलाल श्रीवास्तव और अवधेश कुमार ने परीक्षा की रूपरेखा, प्रश्नों के प्रकार और अध्ययन की रणनीतियों पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह ने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सफलता का मूल मंत्र निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया।

News Wani