– समस्याओं के निवारण हेतु किया निवेदन
– डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करते व्यापारी।
फतेहपुर। राज्यकर डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार से जीएसटी की सरलता व व्यापारियों हेतु जीएसटी रजिस्ट्रेशन में बहुताय लाभ हेतु उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि किशन मेहरोत्रा ने मुलाकात की। राज्यकर डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार ने कहा कि राज्यकर विभाग में व्यापारियों के लिये सुविधा केन्द्र का आवंटन आवंटित किया गया है। जहां व्यापारी बन्धु अपनी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समस्या के निदान का सुझाव प्राप्त कर सकते हैं। व्यापारियों से आहवान किया कि राज्यकर विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने व्यापार को विकसित बनाएं। व्यापारी प्रतिनिधि किशन मेहरोत्रा ने डिप्टी कमिश्नर व असिस्टेंट कमिश्नर से व्यापारियों की समस्याओं के निवारण हेतु निवेदन किया। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर आईसी शर्मा, व्यापारी रामबाबू उमराव उपस्थित रहे।

 News Wani
News Wani 
 

 
						
 
						
 
						
