विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर से असोथर मार्ग में पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा विजयीपुर क्षेत्र के बरैची गांव के कुछ दूरी पर सिंह बिक्र फिल्ड( भट्ठा) के सामने एक विशाल शीशम का पेड़ आंधी की वजह से बीच रोड में गिर गया तथा शुक्ला बिक्र फिल्ड के बगल में एक सूखा सीसम का पेड़ पलटा और एक एचडी लाइट का खम्भा टूटा व तार खिंची व लोधौरा मोड़ मोगरिहापुर के पास एक सी सम का पेड़ पलटा और एचडी लाइट के दो खम्भे ट्रांस्फर्मर सहित गिरा और श्रीज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के पास एक सिसबंगला और एक सूखा सी सम व एक हरा आम का पेड़ जमीन से पलटा जिसमें 4 बजे रात से सुबह 10 बजे दिन तक 6 घन्टे तक विजयीपुर से असोथर रोड़ बाधित रहा वहीं खेमकरनपुर गांव स्थित ससुर खदेरी नदी के पास एक आम का पेड़ बीच रोड़ में पलटने से 6 घन्टे रोड जाम रहा जाम में करीब 50 छोटी बडी गाड़ी व स्कूली गाड़ी फसी रही। वहीं वन विभाग के क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने बताया की टीम भेजकर ग्रामीणों और ठेकेदार की मदद से बीच रोड में पड़े पेड़ो को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका जिससे यातायात पुनः सुचारू रूप से 6 घंटे बाद संचालित हो सका।