आगरा. यूपी के आगरा में शुक्रवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने बेकाबू होकर बाइक सवार और सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चश्मदीदों के अनुसार, कार चालक पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा. सबसे पहले उसने एक डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी और फिर आगे बढ़ते हुए मां-बेटे समेत चार अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद कार 100 मीटर आगे जाकर डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटने के बाद एक घर के बाहर जा गिरी, जहां दो लोग उसके नीचे दब गए. आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत कार को सीधा कर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया.
लोगों ने चालक को पकड़कर पीटा
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था. टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई. भीड़ ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह भीड़ से चालक को छुड़ाया और थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार बहुत तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोने के बाद उसने कई लोगों को रौंद दिया. बाद में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है.
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र इलाज के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने के आदेश दिए. इस हादसे के बाद पूरे नगला बूढ़ी क्षेत्र में मातम का माहौल है. पीडि़त परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. लोग अब भी सदमे में हैं कि कुछ ही पलों में तेज रफ्तार ने उनके अपने छीन लिए.
News Wani
