नगर पंचायत में स्वच्छता पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेते कर्मी।
खागा, फतेहपुर। पीएम और सीएम के स्वच्छता अभियान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत हथगाम में स्वच्छता जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने की। अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन, संजय सिंह, अर्बन कोऑर्डिनेटर आईटीसी रोहित कुमार समेत अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। विशेष रूप से गीला एवं सूखा कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा तथा अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को यह भी सिखाया गया कि किस प्रकार अलग-अलग प्रकार के कचरे की पहचान कर उसे उचित ढंग से निस्तारित किया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने और इसे जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे। अधिशासी अधिकारी ने भी कर्मचारियों से अपील की कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसबीएम जेएसए के पंकज बिदलानी तथा स्वच्छता शपथ दल के सदस्य भी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर पंचायत के कर्मचारी अश्वनी अग्निहोत्री, अशोक कुमार अभियंता, मनोज सिंह, मो. खुर्शीद, दीपक कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सभी से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
