– एएसपी से मिलने जाते ट्रांसपोर्टर व व्यापारी।
फतेहपुर। शहर के लखनऊ बाईपास के ट्रांसपोर्टरों समेत अन्य व्यापरियों के साथ जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे के नेतृत्व में समस्याओं के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। समस्या सुनने के बाद तुरंत बाईपास पुलिस चौकी के इंचार्ज को निर्देश दिया। जो भी ट्रक व कमर्शियल वाहन दुकान में जाकर अपनी गाड़ियों का काम करायेगा उस दुकानदार का नाम गाड़ी नंबर मोबाइल नंबर लिखकर ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ या चौकी इंचार्ज को देना होगा और काम कराने के बाद जब वापस लौटेंगे उनके गाड़ी नंबर का मिलान किया जाएगा। यदि कोई वाहन कोल्ड स्टोरेज या धान मिल के आगे पाया जाएगा तुरंत गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिसका जिम्मेदार वाहन मालिक होगा। इस मौके पर व्यापारी फूल सिंह, जिला संगठन मंत्री राज कुमार मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, छोटू खरादी, बच्चा बॉडी मेकर, छोटू कमानी, राधे पेंटर, गुड्डू शीशा, तौफ़ीक़, मोगा रेबियल आदि मौजूद रहे।
