-चालक समेत चार श्रद्धालुओं की मौत 17 घायल
-दो किमी ट्रैवलर बस को घसीटता ले गया ट्राला चालक
फतेहपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बक्सर मोड़ पर कानपुर-प्रयागराज हाईवे में बुधवार सुबह करीब गिट्टी लदे ट्राला में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस टकरा गई। हादसे में चालक समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 17 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डीएम रविंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुँच घायलों का हाल जाना है। डीएम ने घायलों का सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए है। दिल्ली से 21 श्रद्धालुओं को लेकर एक ट्रैवलर बस प्रयागराज महाकुम्भ जा रही थी। थाना क्षेत्र के बक्शर मोड़ पर आगे जा रहे गिट्टी लदे ट्राला चालक ने मुड़ने के लिए जैसे ही रफ्तार धीमी की वैसे ही तेज रफ़्तार में आ रही ट्रेवलर ट्राला से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्राला के पीछे ट्रेवलर फंस गई। ट्राला चालक भागने की कोशिश में प्रयागराज की ओर ट्रैवलर को घसीटता ले गया। एकांत जगह देखकर ट्राला छोड़कर चालक भाग निकला। ट्राला श्रद्धालुओं भरी ट्रैवलर को करीब दो किलोमीटर तक घसीट ले गया। हादसे में नई दिल्ली खजानी नगर जोहनीपुर निवासी इंद्रजीत सिंह का पुत्र विवेक सिंह (28) ट्रैवलर चालक, नई दिल्ली उत्तम नगर राधे इंफ्लेव मोहन गार्डन निवासी विमलचंद्र झा (52), दिगंबर झा (70), प्रेमकांत झा (55) की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैवलर में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे में नई दिल्ली उत्तम नगर राधे इंफ्लेव मोहन गार्डन निवासी सतीश मिश्रा (50), बीना देवी (50) पत्नी प्रेमकांत झा, जयलक्ष्मी देवी (60), वंदना झा (45), मनोरमा झा (45) पत्नी दिगंबर झा, अनूप कुमार झा (48), रूक्मणी (40), हादसे में दिवंगत विमल चंद्र की पत्नी सलोनी झा (48) पुत्र अनुराग (25),अनिल कुमार (60), विनोद झा की पत्नी आनंदी झा (50), पुत्र शुभम (25), अनिल कुमार झांस की पत्नी सना देवी (46), अनुज कुमार झा (40) घायल हुए हैं। जगन्नाथ व उनकी पत्नी मीरा देवी (50), रीता देवी (45) की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया है। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ट्राला कब्जे में लिया गया है। माना जा रहा है कि हादसा ट्रैवलर चालक को झपकी आने से हुआ है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।