Breaking News

किशनपुर-खागा मार्ग में जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे

-गड्ढे होने की वजह से आय दिन हो रहे हादसे

किशनपुर, फतेहपुर। खागा से किशनपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक समाधान नहीं हुआ। आए दिन वाहन सवार चोटिल होते रहते हैं खागा किशनपुर मार्ग से बांदा, चित्रकूट ,कर्वी तक लोग सफर करते हैं मार्ग के गड्ढे होने की वजह से वाहन स्वामी हादसे का शिकार हो जाते हैं विभाग द्वारा गड्ढे को नहीं भरा जा रहा है वर्ष 2021 के बाद से मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है जिससे जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं किशनपुर खागा के बीच सैकड़ो गड्ढे है जो आए दिन कहीं ना कहीं हादसे हो रहे हैं। खागा किशनपुर 16 किलोमीटर का सफर करने में वाहन चालक को हर कदम मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है ई रिक्शा, टेंपो, सवार यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है खेमकरनपुर नदी के पास, शाहीपुर, अमनी, पलवाहार, त्रिलोचनपुर, हरदो आदि जगह पर गड्ढे हैं। वही मामले में अधीक्षण अभियंता एके शील ने बताया की प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। प्रस्ताव पास होते ही जल्द ही मार्ग का नवीनीकरण कराया जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

दुकान बंद कर बाइक से घर वापस जा रहे युवक की गला दबाकर हत्या

– हत्या के बाद हाँथ पैर रस्सी से बाँध शव को खेत में फेंका – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *