राजस्थान: कोटा से एक चलती ट्रेन में यात्री की पिटाई का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीटीई बेरहमी से एक यात्री की टिकट को हुए विवाद में पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में टीटीई लात-घूंसे और थप्पड़ मारता दिख रहा है. वीडियो तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल, पीड़ित व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और न ही इस संबंध में पीड़ित ने अब तक शिकायत दर्ज कराई है या नहीं इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई. वायरल वीडियो डॉ अंबेडकर नगर से निजामुद्दीन तक जाने वाली ट्रेन के जनरल कोच का बताया जा रहा है. वीडियो में टीटीई जनरल कोच में एक यात्री को बेरहमी से पीटते हुआ दिख रहा है. वहीं, बाकी यात्री इस दौरान तमाशबीन बने नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक यात्री ने चोरी छिपे वीडियो बना लिया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है. पिटाई की यह घटना शामगढ़ से भवानी मंडी स्टेशन के बीच की बताई जा रही है.
