– चोरी के घंटे व लोहे की जंजीर बरामद
– पुलिस टीम की गिरफ्त में चोर।
फतेहपुर। चांदपुर थाने की पुलिस ने चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के घंटे व लोहे की जंजीर बरामद की है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। चांदपुर थाना पुलिस ने चोरी के पंजीकृत अभियोग अ0सं0 112/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस का सफल अनावरण कर संलिप्त दो अभियुक्तों भोली पुत्र राज कुमार निवासी ग्राम टफनी थाना ललौली हाल पता ग्राम सरहन बुजुर्ग थाना चाँदपुर व लल्लू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम टफनी थाना ललौली हाल पता ग्राम सरहन खुर्द थाना चाँदपुर को बरमपुर रोड अमौली से चोरी के चार पीतल घण्टा व एक लोहे की जंजीर सहित गिरफ्तार कर विधिक अनुक्रम में न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजित यादव, जयप्रकाश, का0 अजय कुमार, अमित कुमार राय शामिल रहे।
