Breaking News

गोवर्धन परिक्रमा से पहले बुझ गए दो जीवनदीप, एक साथ उठीं अर्थियां, रो पड़े घरवाले

 

गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा देने जा रहे बाइक सवार युवकों को ओल जाजन पट्टी मार्ग पर सामने से तेजगति में आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए। एक साथ दोनों की चिताएं जलीं तो हर आंख नम हो गई। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। जानकारी के अनुसार आगरा के थाना सैया के गांव भोसोन निवासी जसवंत सिंह (22) पुत्र सोमवीर रविवार को अपने चचेरे भाई सचिन (21) पुत्र भोला के साथ थाना मगोर्रा के गांव घड़ी विस्सा में ननिहाल और गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा देने आ रहे थे, तभी रात करीब 9:30 बजे ओल जाजन पट्टी मार्ग स्थित गांव पुरा के समीप आंधी से गिरे पेड़ को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई।

सीओ आलोक सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए तथा टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।  सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों चचेरे भाई जसवंत सिंह व सचिन के शव गांव भोसोन पहुंचे तो परिवार की महिलाएं शवों से लिपटकर रोईं। मृतक जसवंत सिंह को छोटे भाई सोनू ने और सचिन को छोटे भाई प्रवीण ने मुखाग्नि देकर अलग-अलग चिताओं पर अंतिम संस्कार किया। दोनों ही मृतक अविवाहित थे।

About NW-Editor

Check Also

मथुरा में भीषण हादसा: एकसाथ 6 मकान गिरे, 3 की मौत, 7 लोग मलबे में दबे

मथुरा: शहर के गोविंद नगर इलाके में रविवार को एक भयानक हादसा हुआ जिसने पूरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *