Breaking News

आजादपुर मंडी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी: मामूली बहस के बाद चाकुओं से हमला, दो की मौत

 

नई दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी है. 21 अप्रैल 2025 की रात करीब 12:45 बजे पुलिस को बीजेआरएम अस्पताल से एक मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) की सूचना मिली. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों के बीच इस वारदात को लेकर डर और अफरा-तफरी का माहौल है.

2 शख्स की मौत तीसरा घायल, घायल की हालत:- नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक के डीसीपी भीष्म सिंह (आईपीएस) के अनुसार यह खौफनाक घटना आजादपुर सब्जी मंडी के पास मुख्य जीटीके रोड पर लाल बत्ती के पास हुई. मरने वालों की पहचान कमल और अमजद के रूप में हुई है. कमल महेंद्र पार्क का रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था. वहीं, अमजद शकूरपुर का निवासी था. दोनों को चाकू से एक-एक वार किया गया था और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा, एक तीसरा शख्स अभिद जो कि वागाबॉन्ड का रहने वाला है, इस हमले में घायल हुआ. अभिद के दाहिने हाथ पर चाकू से वार किया गया था और वह अभी अस्पताल में इलाज करवा रहा है.

घायल अभिद ने खोला हत्या का राज:- पुलिस को दिए बयान में घायल अभिद ने बताया कि आजादपुर सब्जी मंडी के पास लाल बत्ती पर दो अज्ञात लोगों से उनकी बहस हो गई, जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गई. अभिद के मुताबिक, इन दो अनजान हमलावरों ने उन पर और उनके साथियों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में कमल और अमजद की जान चली गई, जबकि अभिद किसी तरह बच गया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला और जांच जारी:- इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की.आदर्श नगर थाने में एफआईआर नंबर 325/24 दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 109(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब उन दो अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के जरिए इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. देखना होगा कि क्या जल्द ही इन हमलावरों को पकड़ा जा सकेगा और इस सनसनीखेज मामले का सच सामने आ पाएगा.

इलाके में वारदात के बाद दहशत का माहौल:-  इस डबल मर्डर की घटना के बाद आजादपुर और आसपास के इलाकों में डर का माहौल बन गया है.स्थानीय लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.  पुलिसने कहा घायल अभिद का बयान मिला है, जिसके आधार पर हम जांच कर रहे हैं. हमलावरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.

About NW-Editor

Check Also

होशियारी से मौत को मात – चर्चा में विक्टर-रैंबो की सुपर जोड़ी”

“दयालपुर हादसा: गगनचुंबी इमारत पल भर में मलबा बनी, चीख-पुकार से गूंजी गलियां” अचानक तेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *