फतेहपुर। ई रिक्शा की ड्राइवर सीट के बॉक्स का ताला तोड़कर बैग में रखे दो लाख रुपया चोरी करने की घटना का बकेवर पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने नगदी और पासबुक बरामद की है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के मकरौली निवासी अजय पाल यादव शुक्रवार को अपने साथी राम राज के साथ बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पधारा में राम लीला देखने ई रिक्शा से गया था। अजय के पास एक बैग में दो लाख रुपया, पास बुक और आधार कार्ड था। उसने ई रिक्शा की ड्राइवर सीट के बॉक्स में रुपयों से भरा बैग रख दिया और ताला लगा दिया। ई रिक्शा पधारा गांव के परिचित दुर्गादीन के घर पर खड़ा कर दिया। राम लीला देखने के बाद अजय अपने साथी संग दुर्गा दीन के घर के बाहर सो गए। सुबह जब वह उठा तो ई रिक्शा के बॉक्स का ताला टूटा था रकम पासबुक चोरी हो गई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। उपनिरीक्षक शशिकांत सरोज और उनकी टीम ने घटना का खुलासा करते हुए रविवार को पधारा गांव निवासी गयादीन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो लाख रुपया नगद, पासबुक, आधार कार्ड बरामद किया है।
