गणित ओलंपियाड में उत्कर्ष कंपोजिट विद्यालय घूरी बुजुर्ग ने मारी बाजी

  • प्रतियोगिता के समापन पर विजेता छात्र।
    फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कर्ष कंपोजिट विद्यालय घूरी बुजुर्ग, हसवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या श्रीमती आरती गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
    प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉकों से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान काजल कंपोजिट विद्यालय बुधरौलपुर, धाता को तथा तृतीय स्थान अभय कुमार उ.प्रा. विद्यालय खुर्रमाद, खजुहा को मिला। टीएलएम गणित प्रदर्शनी में ज्ञानेंद्र कुमार कं.वि. ढकौली, भिटौरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मूल्यांकनकर्ता के रूप में एआरपी आशीष प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र पटेल, अजय मिश्रा, ज्ञानेंद्र उमराव सहित प्रवक्ता संजीव सिंह, अतुल कुमार, भारती सिंह व अन्य उपस्थित रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या ने प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

About NW-Editor

Check Also

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरूष का जन्मदिन

– बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बालश्रम को खत्म करने की कही बात – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *