जबलपुर में स्कूटी सवार बेकरी पहुंचे। दो युवकों ने आधा किलो रसगुल्ले का डिब्बा और दो पैकेट गुटखा चुरा लिए। इस घटना को लेकर दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सिहोरा थाना प्रभारी विपिन बिहारी सिंह के अनुसार, वार्ड नंबर 8 में शीला विश्वकर्मा की बेकरी शॉप है। 24 अप्रैल की दोपहर को दुकान पर महिला का बेटा बैठा हुआ था। उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक युवक दुकान के अंदर गया और रसगुल्ले का डिब्बा चुराकर फरार हो गया। दुकानदार के बेटे ने अगले दिन सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। दुकान संचालक ने आशुतोष ठाकुर पर संदेह जताया है। बताया गया है कि आरोपी युवक दो गुटखे के पैकेट भी बिना भुगतान किए ले गया। चोरी गए सामान की कुल कीमत 165 रुपये बताई गई है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर स्पष्ट नहीं है। साथ ही पांच हजार रुपये से कम की चोरी, संज्ञेय अपराध की श्रेणी में नहीं आती है। पुलिस प्रकरण में खात्मा रिपोर्ट लगाने की तैयारी कर रही है। आधा किलो रसगुल्ले और दो गुटखे की चोरी पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित दुकान संचालक ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की है।