टेक्सास में क्रिसमस ईव की सुबह दो नकाबपोश चोरों ने एक कन्विनियंस स्टोर से ATM मशीन चुराने की कोशिश की। सुबह करीब साढ़े तीन बजे, दोनों संदिग्ध एक चोरी की हुई काली SUV गाड़ी में 7-इलेवन स्टोर पहुंचे। एक संदिग्ध स्टोर का शीशा तोड़कर अंदर घुसा। उसने अंदर जाकर ATM पर मेटल केबल बांधा, जबकि दूसरा बाहर गाड़ी में बैठा रहा। पहला चोर मेटल केबल बांधकर बाहर आता है और गाड़ी में बैठे अपने साथी से कार स्टार्ट करने को कहता है। जैसे ही गाड़ी तेजी से आगे बढ़ती है, ATM मशीन पूरी दुकान को चीरती हुई बाहर निकल आती है। इससे स्टोर के सामने के दरवाजे, शीशे और अंदर की अलमारियां पूरी तरह तहस-नहस हो गईं, सामान इधर-उधर बिखर गया और काफी नुकसान हुआ। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर ATM को बाहर निकालने के लिए दो बार कोशिश करते हैं।
5 तस्वीरों में देखिए पूरी वारदात…





SUV और ATM छोड़कर भागे चोर
गाड़ी के तेजी से आगे बढ़ने के कारण ATM से केबल निकल जाती है। चोर फिर से केबल ATM से बांधता है और खींचने की कोशिश करता है, लेकिन इसबार ATM दूसरी गाड़ी में फंस जाती है। इसके कारण चोर ATM नहीं ले जा पाते हैं, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया। चोरों की गाड़ी भी स्टोर से कुछ दूर लावारिस हालत में मिली। पुलिस का मानना है कि संदिग्ध पैदल ही भाग गए होंगे या किसी अन्य वाहन में बैठकर उसे छोड़कर चले गए होंगे।
चोरी से स्टोर को नुकसान
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन स्टोर को भारी नुकसान पहुंचा। व्हाइट सेटलमेंट पुलिस विभाग इन दोनों संदिग्धों की तलाश कर रहा है, जो काले हुडी, पैंट, मास्क और ऑरेंज दस्ताने पहने थे। पुलिस को शक है कि ये चोर हाल के दिनों में आसपास के इलाकों में हुई इसी तरह की दो अन्य घटनाओं से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने लोगों से मदद की अपील की है। साथ ही किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर सूचना की बात कही।
News Wani
