– तिरंगा झंडा के साथ भारत माता के लगे जयकारे
– यूनिटी मार्च में हिस्सा लेते भाजपाई।
फतेहपुर। लौह पुरुष सरकार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर शहर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। देशभक्ति गीत व तिरंगे झंडे के साथ यात्रा रामलीला ग्राउंड ज्वालगंज से निकलकर राधानगर में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुआ। भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती के अवसर पर देशभर में कार्यकमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अगुवाई में यूनिटी मार्च निकाला गया। डीजे पर देशभक्ति गीत व तिरंगे झंडे के साथ यात्रा स्कूली बच्चों व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मार्च शहर के रामलीला ग्राउंड ज्वालगंज से निकलकर राधानगर में सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज प्रांगण पहुँचा, जहां जनसभा में बदल गया। जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के मंत्री रामकेश निषाद शामिल हुए। वक्ताओं द्वारा देश की आज़ादी में सरदार पटेल का महत्व व आज़ादी के बाद देसी रियासतों को एकत्र कर मज़बूत राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि सरसर पटेल के द्वारा देश भर की रियासतों के राजा महाराजाओं के राज्यो को भारत में विलय कर सरदार भल्लभ भाई पटेल ने एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी जिसके लिए सभी देशवासी सरदार के आभारी हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं व मात्र शक्ति के योगदान की आवश्यक्ता बल दिया। इस दौरान जनसभा में भी सरदार पटेल अमर रहे व भारत माता के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा। कार्यक्रम संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती देवी वर्मा रहीं। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व सदर विधायक विक्रम सिंह, पूर्व बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, स्वरूप राज सिंह जूली, मनोज मिश्रा मनु, पुष्पराज पटेल, प्रसून तिवारी, सुधा मौर्य, रामप्रताप सिंह गौतम, अपर्णा सिंह गौतम, ज्योति प्रवीण, गायत्री सिंह, प्रेमा सिंह राठौर, विजय लक्ष्मी साहू, नीटू मिश्रा, सभासद विनय तिवारी, अभिषेक शुक्ला, बृजेश सोनी, राजेश पटेल, डा. अतुल त्रिवेदी, विक्रम सिंह चंदेल आदि रहे।

News Wani