माहौल बिगाड़ने वाली महिला को समझाने का प्रयास करती पुलिस।
घर के इकलौते चिराग को खोने के गम मे दुखी बैठे परिजनों के बीच पहुंची अंजान महिला पूजा लोधी ने हंगामा खड़ा खड़ा कर दिया। महिला ने चैकी इंचार्ज आबूनगर पर कुर्सी से हमला कर दिया। माहौल के संवेदनशीलता देखते हुए पहले ही पुलिस मुस्तैद थी। पुलिस पर हमला होते ही कर्मी हाथों में लाठी लेकर सक्रिय हो गये। कोई कुछ समझता तब तक माहौल बिगड़ने लगा। मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों ने बीच बचाव कर माहौल खराब होने से बचाया। दरअसल महिला का रिश्तेदारों से पूर्व में विवाद था जिसको लेकर पुलिस से भी नाराज़ थी। शोकाकुल परिजनों की भीड़ का फायदा उठाकर महिला ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मौके पर मौजूद संभ्रांत लोगों ने किसी तरह मामले को संभाला व महिला का मामला अलग व कहीं और का बताते हुए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दरोगा पर हमला व हंगामा कर माहौल बिगाड़ने वाली महिला पूजा लोधी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया।
