-पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय परिसर में चलाया गया वाहन चेकिग अभियान
बांदा। यातायात माह जागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज द्वारा पुलिस लाइन बांदा एवं पुलिस कार्यालय परिसर चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान परिसर में बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन व बिना सीट बेल्ट लगाए चारहिया वाहनों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान लगभग सभी पुलिसकर्मी हेलमेट लगाकर वाहन चलाते पाये गए । साथ ही बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने वाले कुल 06 पुलिसकर्मियों का चालान करते हुए सख्त हिदायत दी गई । अभियान का उद्देश्य न केवल आम जनता में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि पुलिस विभाग के भीतर भी यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने कहा कि जब सभी पुलिसकर्मी स्वयं नियमों का पालन करेगें तो आम जनता में इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । बांदा पुलिस की जनता से भी अपील की है कि वह दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ।
News Wani
