शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से पति पत्नी और वो यानी प्रेमी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेबस पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. फिर अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा भी कर दिया. पत्नी को कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी रही. अंत में थक हार कर और अपने साथ होने वाली किसी अनहोनी से बचने के लिए आखिरकार खुद पति ने ही अपनी पत्नी की शादी उसी के प्रेमी से करवा दी. पति पत्नी दोनों ने एक समझौता नामा लिखा और उस पर रिश्तेदारों के हस्ताक्षर हुए, जिसमें लिखा था कि मैं पति अपनी मर्जी से और पत्नी अपनी मर्जी से हम दोनों की सहमति से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा रहा हूं और आज के बाद हम दोनों का कोई रिश्ता नहीं है. अब हम दोनों ही अलग अलग रहेंगे और मेरी पत्नी अपने प्रेमी से शादी करके उसके साथ रहेगी. ये आपसी सहमति की लिखा पढ़ी का एक कागज पत्नी ने अपने पास रख लिया और एक कागज पति ने अपने पास रखा. साथ ही यही एक कागज थाने में पुलिस को दे दिया गया.

News Wani