– पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, सात लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
– गर्भवती महिलाओं की गोदभराई करते अधिकारी।
फतेहपुर। ब्लॉक बहुआ की ग्राम पंचायत सिमौर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम चौपाल, स्वास्थ्य, पोषण शिविर, पंचायतीराज, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ग्राम चौपाल, स्वास्थ्य व पोषण शिविर और आयुष्मान शिविर का सफल आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेश गौतम के सहयोग से स्वास्थ्य शिविरों एवं पोषण और आयुष्मान शिविर व ग्राम प्रधान वाहिद के नेतृत्व में चौपाल का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। शिविर में 82 लोगों की मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की गई। सात व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड एवं सात एएनसी की जांच कर विशेष ध्यान गर्भवती महिलाओं पर दिया गया। इसके साथ ही पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व प्रधान द्वारा पोषण पोटली दे कर
