Breaking News
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

बंगेरन डेरा के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर डीएम से की शिकायत

 

फतेहपुर। असोथर विकास खंड के ग्राम बंगेरन डेरा मजरे कोर्राकनक के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रार्थी पंकज कश्यप पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम बंगेरन डेरा मजरे कोर्राकनक में लगभग 25000 मतदाता आबादी है। जिनमें से 15ः सामान्य जाति के लोग रहते हैं तथा शेष 85ः में अनुसूचित जाति तथा पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं। ग्राम पंचायत में तीन सरकारी राशन की दुकानें हैं। जिनमें से सामान्य वर्ग तथा एक दुकान पिछड़ी जाति के व्यक्ति को आवंटित हुई थी जिसको जनवरी 2025 में शिकायत के आधार पर दुकान को निरस्त कर दिया गया था संबंधित दुकान को लेकर 22 मई को बंगेरन डेरा की दुकान के बाबत खुली बैठक हुई थी बैठक में बिना लोगों की भावनाएं व विचार समझे ईडब्ल्यूएस सीट की घोषणा की गई जिसमें समूचे ग्राम वासियो में रोष व्याप्त है। परिस्थितियों को देखते हुए बाहुल्यता के आधार पर पिछड़ी जाति के लिए बंगेरन का डेरा की सरकारी राशन की दुकान एलाट होना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में इन लोगों ने पिछड़ी जाति के हाथ में राशन की दुकान को किये जाने की मांग की गई। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में मुकेश, राम जानकी, सीताराम, रंजीत, रमेश, चंद्रपाल, पंकज, बृजेश कुमार, राजकली, श्यामकली, छत्रपाल, सीताराम, सचिन, सुमित्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

तांबेश्वर मंदिर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

– भंडारे का प्रसाद वितरित करते आयोजक। फतेहपुर। शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *