Breaking News

विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक

फतेहपुर। विष्व जल दिवस पर जिला परियोजना प्रबंधन इकाई ने ग्रामीणों को जागरूक किया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई और जनपद में कार्यरत आईएसए संस्थाओं ने कई ग्राम पंचायतों में नदी किनारे पैदल रैली, ग्राम पंचायतों में बैठक और स्कूलों में जल जागरूकता कक्षा का आयोजन कर लोगो को जल संरक्षण, शुद्ध जल प्रयोग और अशुद्ध जल से होने वाले रोगों के प्रति जागरूक किया। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से जिला समन्वयक राजमुनि यादव तथा आईएसए कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चन्देल ने बैठक में ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की स्वपनिल योजना है, और कहा कि हम सभी को जल संचय के तरीकों को अपना कर जल को संरक्षित करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को जल के लिए संघर्ष न करना पड़े। सी0बी0 टी0 स्वाति अवस्थी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में हर घर मे नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सरकार की योजना तीब्र गति से चल रही। जल्द ही सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। बैठक में संस्थाओं के सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पेयजल स्वच्छता समित के सदस्यो, ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया।

About NW-Editor

Check Also

आदर्श स्ट्राइकर्स व आरएस वॉरियर्स के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

फतेहपुर। प्रोविट फोर्ट टीएनबीसी सीजन 2 के पांचवें दिन का पहला मुकाबला आदर्श स्ट्राइकर्स और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *