Breaking News

प्राथमिक विद्यालय बहादुर में मतदाताओं ने भरा फार्म

– विद्यालय में एसआईआर फार्म भरते मतदाता।
खागा, फतेहपुर। नगर के नईबाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय बहादुर खागा में शनिवार को एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के तहत वोटरों के फार्म भरे गए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चल रहे विशेष अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक विद्यालय पहुंचे और अपने नाम जोड़ने, संशोधन कराने तथा जानकारियों को अपडेट करने के लिए आवेदन किया। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ राजू तिवारी सहित अन्य सहयोगी कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने मतदाताओं को फार्म भरने की प्रक्रिया समझाई। बीएलओ ने बताया कि जिन लोगों के नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे निर्धारित प्रपत्र भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही जिन लोगों के नाम, पते या अन्य विवरणों में किसी प्रकार की त्रुटि है, वे संशोधन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। श्री तिवारी ने बताया कि पात्र युवा, जो आगामी चुनाव की तिथि तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं या करने वाले हैं, वे अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराएं ताकि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची से जोड़ना और कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए, यह सुनिश्चित करना है। स्थानीय लोगों ने बीएलओ और प्रशासन की टीम द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में लगाए गए इस शिविर से उन्हें काफी सुविधा मिली है। अभियान के तहत अगले कुछ दिनों तक ऐसे शिविर जारी रहेंगे, जिसमें नागरिक अपने दस्तावेज़ों के साथ पहुंचकर फार्म भरवा सकेंगे। प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।

About NW-Editor

Check Also

जिला चिकित्सालय ने नगर पालिका में लगाया हेल्थ कैंप

– नगर पालिका कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच हेल्थ कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण करवाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *