छिवली से लेकर चैडगरा तक पड़े हैं अपशिष्ट व राखी के ढेर

औंग, फतेहपुर। नेशनल हाईवे स्थित ग्राम गोधरौली व शादीपुर के निकट स्थापित केमिकल फैक्ट्रियों से निकला अपशिष्ट व जहरीली राखी हाईवे किनारे व संपर्क मार्गों तथा तालाबों के आसपास ढेर के ढेर पड़े हुए हैं खतरनाक रसायन से युक्त अपशिष्ट तथा काली राखी भूगर्भ के जल को प्रदूषित कर रही है। गत दिवस डीएम ने अपने निरीक्षण में एक तालाब को इसी जहरीले कैमिकल से भरे कचरे को देखकर थानाध्यक्ष औंग को निर्देशित किया था कि जिन लोगों ने ये कचरा डाला है या डलवाया है उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए ।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *