गर्लफ्रेंड से हुआ झगड़ा, तो बॉयफ्रेंड ने उठया खौफनाक कदम, जानें क्या

 

डोंबिवली के वंदे मातरम कॉलेज का छात्र ऋषिकेश शर्विल परब (21) ने अपने ही घर की इमारत की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, प्रेमिका से हुए जोरदार झगड़े के बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना परब के निवास स्थान पर घटी। जानकारी के मुताबिक वह अपने परिवार के साथ इमारत के 5वें माले पर रहता था, लेकिन आत्महत्या के लिए वह सीधे 11वें माले पर जाकर फायर डक्ट से कूद गया। लोगों ने बताया कि वो शनिवार की सुबह 8 बजे से इमारत के फायर डक्ट में ही बैठा था।

 

 

लोगों ने जब परब को वहां बैठा देखा तो आशंका थी कि वह कूद जाएगा। लोगों ने आनन फानन में अग्निशमन दल को कॉल किया , लेकिन उसके मौके पर पहुंचने के बाद परब ने उन्हें देखा, लोग शोर मचाते रहे लेकिन उसने छलांग लगा दी। छत से गिरते ही उसकी मौत हो गई। उसे बचाया नहीं जा सका।

इस दुखद घटना से पूरे परिसर में सनसनी फैल गई। उसके परिवार ने जब सुना तो सुनते ही परिवार में शोक और हड़चल फैल गई । ऋषिकेश वंदे मातरम कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। उसकी प्रेमिका से भी पूछताछ की जाएगी और हत्या की वजह का पता लगाया जाएगा।

About SaniyaFTP

Check Also

सोशल वर्कर योगेश मुंध्रा पर बलात्कार और मारपीट का आरोप, महिला ने मांगा इंसाफ

संवाददाता: सैयद समीर हुसैन मुंबई/रबाले (1 अक्टूबर 2025): समाजसेवक कहे जाने वाले योगेश मुंध्रा पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *