आज की तेज-रफ्तार जिंदगी में युवाओं पर पढ़ाई, नौकरी और रिश्तों का बोझ काफी हद तक बढ़ गया है. इसी बोझ के तले कभी-कभी छोटी-सी बात भी उनके लिए बेहद घातक साबित हो जाती है. वहीं, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन ने तो रिश्तों को बिल्कुल उलझा कर रख दिया है. तमिलनाडु के कडलूर जिले से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 18 साल की होनहार कॉलेज छात्रा ने अपने प्रेमी से झगड़े के दौरान वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या कर ली.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तमिलनाडु के कडलूर जिले के वृद्धाचलम के पास एरुमनूर गांव की है. मृतक छात्रा का नाम दर्शिनी था, जो गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में फर्स्ट ईयर BA की छात्रा थी. दर्शिनी न सिर्फ पढ़ाई में तेज थी, बल्कि आर्थिक रूप से परिवार की मदद करने के लिए कॉलेज के बाद पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी. वह वृद्धाचलम में एक मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स बेचने वाली दुकान पर काम करती थी, जहां वह ग्राहकों की सेवा करती और दुकान को संभालती थी.
पुलिस के अनुसार, दर्शिनी की मुलाकात दुकान मालिक के सौतेले भाई से हुई, जो 31 साल का था. वह दुकान मालिक के ना रहने पर ग्राहकों से डील करता था. धीरे-धीरे दर्शिनी और दुकान मालिक के सौतेले भाई के बीच नजदीकी बढ़ गई और उन्होंने रिश्ता जोड़ लिया. लेकिन लगभग 20 दिन पहले दुकान से कुछ नकदी गायब हो गई, जिसके बाद दुकान मालिक ने गुस्से में अपने सौतेले भाई को दुकान पर आने से सख्त मना कर दिया. इस घटना ने दोनों के रिश्ते पर असर डाला होगा, लेकिन पुलिस को अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है.