Breaking News

121 करोड़ का IPO धमाका: मामूली GMP के बावजूद रिटेल इन्वेस्टर आखिर क्यों टूट पड़े

 

एनलॉन हेल्थकेयर लिमिटेड का ₹121.03 करोड़ का IPO 26 अगस्त से निवेशकों के लिए खुला और पहले ही दिन रिटेल इन्वेस्टर्स ने इस पर जबरदस्त भरोसा दिखाया. दिलचस्प बात यह है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बेहद मामूली होने के बावजूद यह इश्यू पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हो गया. आंकड़े बताते हैं कि 26 अगस्त को IPO को कुल मिलाकर 1.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

  • रिटेल कैटेगरी: 8.99 गुना
  • NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर): 0.71 गुना
  • QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): 0.91 गुना

यह इश्यू 29 अगस्त तक खुला रहेगा.

इश्यू की डिटेल

  • ऑफर साइज: 1.33 करोड़ इक्विटी शेयर (फ्रेश इश्यू)
  • प्राइस बैंड: ₹86 से ₹91 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 164 शेयर, यानी न्यूनतम निवेश करीब ₹14,924
  • लिस्टिंग: NSE SME, 3 सितंबर 2025

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

सूत्रों के अनुसार, इस IPO का GMP ₹5 है. यानी शेयर लिस्टिंग से पहले लगभग 5.4% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का प्रोफाइल (Anlon Healthcare IPO)

राजकोट (गुजरात) स्थित एनलॉन हेल्थकेयर हाई-प्योरिटी फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और APIs का निर्माण करती है. इनका इस्तेमाल टैबलेट, कैप्सूल, ऑइंटमेंट, न्यूट्रास्यूटिकल्स, पर्सनल केयर और वेटरनरी प्रोडक्ट्स बनाने में होता है. कंपनी भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से है, जो Loxoprofen Sodium Dihydrate का उत्पादन करती है. यह दवा गठिया, पीठ दर्द और सर्जरी के बाद की सूजन के इलाज में उपयोगी है.

कंपनी ने EU, रूस, जापान और साउथ कोरिया में कई DMF (Drug Master Files) फाइल की हैं और अब US FDA में आवेदन की प्रक्रिया में है.

वित्तीय प्रदर्शन

  • FY24 राजस्व: ₹66 करोड़
  • FY25 राजस्व: ₹120 करोड़
  • FY24 शुद्ध लाभ: ₹9.7 करोड़
  • FY25 शुद्ध लाभ: ₹20.5 करोड़

कंपनी के पास 65+ कमर्शियल प्रोडक्ट्स, 28 पायलट प्रोडक्ट्स और 49 लैब टेस्टिंग प्रोडक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन है.

IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग (Anlon Healthcare IPO)

  • उत्पादन क्षमता बढ़ाने
  • उधार की अदायगी
  • कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए

    ब्रोकरेज की राय (Anlon Healthcare IPO)

    ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू को “सब्सक्राइब – लॉन्ग टर्म” रेटिंग दी है. उनके मुताबिक कंपनी का विविध उत्पाद पोर्टफोलियो, स्केलेबल बिजनेस मॉडल और रेगुलेटरी अप्रूवल्स इसकी सबसे बड़ी ताकत है.

    हालांकि, वैल्यूएशन ऊंचा है, P/E अनुपात: 19x (FY25 आय पर) EV/EBITDA: 16.7x इसलिए यह IPO लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ही ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है.

    संभावित रिस्क (Anlon Healthcare IPO)

    • रेगुलेटरी सख्ती
    • मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शटडाउन
    • क्वालिटी ऑडिट या ऑर्डर कैंसिलेशन

About NW-Editor

Check Also

“रेयर अर्थ को लेकर चीन का यू-टर्न, भारत को मिलेगी सप्लाई की हरी झंडी”

चीन ने भारत पर रेयर अर्थ को खोदने वाली मशीनों के निर्यात के साथ-साथ रेयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *